नव-बिहार न्यूज नेटवर्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी दीपावली मनाने के लिए एक बार फिर सैनिकों के बीच सीमा पर पहुंच गए हैं। इस बार पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू कश्मीर में एलओसी पर स्थित गुरेज सेक्टर पहुंचें हैं।
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीटर के जरिए देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए। 9.30 बजे श्रीनगर पहुंचने के बाद बाद पीएम सीधे एलओसी पर गुरेज सेक्टर पहुंच गए। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी हैं।
प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम मोदी ने अपनी दीवाली हमेशा सैनिकों के साथ मनाई हैं। 2014 में उन्होंने अपनी दिवाली सियाचिन में सेना के जवानों के साथ मनाई थी जबकि 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पर जाकर उन्होंने जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था। 2016 में दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी जवानों के बीच गए थे।