नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, किऊल : भारतीय रेलवे की कुव्यवस्था लगातार जारी है. लगातार हो रहे हादसों के बीच रेलवे सिस्टम बेहद लचर हुआ जा रहा है. रेलवे के कुव्यवस्था का आलम यह है कि अब बिहार के किऊल रेलवे स्टेशन पर परिचालन सिग्नल ही ध्वस्त हो गया है. नतीजा है कि राजधानी सहित कई ट्रेनें जहां-तहां फंस गई हैं.
किऊल रेलवे स्टेशन पर अचानक सेन्ट्रल पैनल में शार्ट सर्किट की वजह से ऑपरेटिंग सिग्नल ही ध्वस्त हो गया है. जिसकी वजह से ट्रेन का आवगमन ही ठप पड़ गया है. खास कर डाउन लाइन की सभी गाडियां जहां तहां फंस गई हैं. यात्री बेबस ट्रेन में बैठे परिचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. सबसे बुरा हाल तो हावड़ा –दिल्ली राजधानी की है. यह ट्रेन किऊल स्टेशन पर फंसी हुई है.
इस घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. सिस्टम को जल्द-से जल्द शुरू की जाए इसको लेकर जद्दोजहद जारी है. रेलवे के टेक्निकल टीम के एक्सपर्ट पर भी किऊल स्टेशन पर पहुंच अपने कार्य में जुट चुके हैं. ध्वस्त सिग्नल पैनल को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए टीम लगातार कोशिश कर रही है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह घटना शार्ट सर्किट होने की वजह से हुई है. इसकी जांच की जा रही है. कमियों को जल्द दुरुस्त कर लेने का दावा भी रेलवे अधिकारी कर रहे हैं.
इधर, यात्रियों का कहना है कि रेलवे सिस्टम अब पूरी तरह फेल है. आये दिन हादसे होते जा रहे हैं. बावजूद इसके रेलवे ऐसे हादसों पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. एक यात्री ने कहा कि मज़बूरी है कि हमलोग रेल से यात्रा करते हैं. ऐसा लगता है जैसे जान हथेली पर रख कर ही सफ़र कर रहे हैं. मालूम हो कि ट्रेनों का बेपटरी होना भी बदस्तूर जारी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल सब ठीक कर देने का भरोसा बस देते रहे हैं.