नव-बिहार समाचार, नवगछिया। आरपीएफ की
नवगछिया इकाई द्वारा गठित क्विक रियेक्सन टीम ( त्वरित कार्य दल) जिसका
नेतृत्व इंस्पेक्टर जावेद अहमद कर रहे थे। इसमें एसआई कैलाश नाथ सिंह, एएसआई चंचल उरांव, हवलदार एसएन सिंह, कांस्टेबल रितेश कुमार, कुमार गौरव, सौरव रंजन चौधरी शामिल थे। जिन्होंने लावारिस तीन बैग में 750 मिली की 60 बोतल विदेशी शराब बरामद की।
इंस्पेक्टर जावेद अहमद ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर त्योहार के मौके पर यह जांच अभियान चलाया गया था। जिस क्रम में 55224 डाउन सवारी गाड़ी से यह बरामदगी हुई।
इंस्पेक्टर जावेद अहमद ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर त्योहार के मौके पर यह जांच अभियान चलाया गया था। जिस क्रम में 55224 डाउन सवारी गाड़ी से यह बरामदगी हुई।