ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सस्ती हो सकती है मोबाइल कॉल की दर

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नई दिल्ली : देश भर के मोबाइल उपभोक्ताओं के लिये किसी खुशखबरी से कम नहीं होगा जब मोबाइल से कॉल करना सस्ता हो जायेगा। दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा फैसले से यह संभव हो सकता है। नियामक ने कॉल कनेक्ट करने के लिए एक टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा दूसरे को अदा किए जाने वाले कॉल टर्मिनेशन शुल्क को 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर तो दिया है। लेकिन इस शुल्क की नई दर पहली अक्टूबर से लागू होगी।

यही नहीं, जनवरी, 2020 से इस शुल्क को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का यह फैसला टेलीकॉम कंपनियों की मांग से एकदम उलटा है। भारती एयरटेल समेत विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों ने कॉल टर्मिनेशन शुल्क को बढ़ाए जाने तथा इसकी न्यूनतम लाभप्रद दर तय करने की मांग की थी। हालांकि सबसे नई कंपनी रिलायंस जियो ने इसका विरोध करते हुए टर्मिनेशन चार्ज को पूरी तरह खत्म करने की पैरवी की थी। मुकेश अंबानी की कंपनी जियो का कहना था कि ऐसा करने से ग्राहकों को फायदा होगा। जीएसएम कंपनियों के संगठन सीओएआइ ने ट्राई के इस फैसले को उद्योग के लिए विध्वंसकारी करार दिया गया है।