ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर: जेएलएनएमसीएच को मिले 36 डॉक्टर, मरीजों को मिलेगी राहत

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर : स्थानीय जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 36 डॉक्टर (सीनियर रेजीडेंट) मिल गये. इन डॉक्टरों में 26 डॉक्टरों की नियुक्ति हॉस्पिटल व 10 डॉक्टरों की नियुक्ति कॉलेज के विभिन्न विभागों में की जायेगी. इस नियुक्ति के बाद हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से होने की उम्मीद बढ़ गयी है. इन डॉक्टरों की नियुक्ति बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा भर्ती, नियुक्ति एवं प्रोन्नति नियमावली नियमावली 2008 एवं (संशोधन) नियमावली 2013 के तहत की गयी है.

बिहार सरकार के सचिव सच्चिदानंद चौधरी ने इस बाबत नियुक्त डॉक्टरों की सूची जेएलएनएमसीएच प्रशासन को सौंप दी है. यहीं नहीं हॉस्पिटल एवं कॉलेज प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इन चिकित्सकों की नियुक्ति भी कर दी है. इसके तहत मेडिसिन विभाग को सात, नेत्र विभाग में पांच, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, एनॉटमी व पैथाेलॉजी विभाग में तीन-तीन, हड्डी रोग, सर्जरी, फिजियोलाॅजी, बॉयो केमेस्ट्री, फार्माकोलॉजी व नाक व गला रोग विभाग में दो-दो जबकि एनेस्थेसिया, शिशु रोग व एफएमटी विभाग को एक-एक सीनियर रेजीडेंट मिले हैं.