नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जाह्नवी गंगा घाट ब्रह्म बाबा स्थान के नामकरण का विधिवत उद्घाटन सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, प्रधानाचार्य चतुरानंद जी महाराज, स्वामी भागीरथ बाबा, संत योगेश ज्ञान स्वरूप तपस्वी,
बाल कृष्ण लाल, गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर सांसद बुलो मंडल ने कहा कि पहली बार जाह्नवी मुनि के वंशजों ने उन्हें पहली बार जगाने का काम किया है। उनके नाम की चर्चा मंच से हुई है। यहां का गंगा घाट अब जाह्नवी गंगा घाट ब्रह्म बाबा स्थान के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष गुलशन कुमार एवं उनकी टीम को बधाई है। उन्होंने कहा कि संसद देश का विकास कर सकता है लेकिन समाज के संस्कारों और विचारों का विकास तो संत ही कर सकते हैं। गंगोत्री जागरण मंच के युवाओं ने जो ठानी है वह आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा।
स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने भी जाह्नवी ऋषि की महिमा का बखान किया। संत योगेश ज्ञानस्वरूप तपस्वी ने गंगा की सेवा से सीख लेने की बात कही गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा कि जहान्वी ऋषि ने जो त्याग किया है हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। संध्या समय जाह्नवी गंगा घाट पर बनारस से आए आचार्य ललित झा, आचार्य घनश्याम झा, आचार्य मुकेश झा, आचार्य विभाग झा, आचार्य विश्वंभर झा एवं मिट्ठू आचार्य के पवित्र मंत्र उच्चारण के साथ माता गंगा की महाआरती भी की गई।