नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। पुलिस जिला नवगछिया का बहुचर्चित बिनोद यादव हत्याकांड अब भी जिंदा है। भले ही इस मामले में
व्यवहार न्यायालय नवगछिया ने 19 अगस्त को छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी हो। यह एक महज संयोग की बात है कि इस दिन बाहुबली बिनोद यादव की हत्या को एक साल पूरा हो रहा था। जिसकी हत्या 20 अगस्त की सुबह 7 बजे लगभग हुई थी। जिसमें कुल 16 लोगों को नामजद किया गया था। छह को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के बाद भी चार आरोपियों का ट्रायल अलग से चल रहा है। इसके अलावा छह आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर ही हैं।
बिनोद यादव हत्याकांड में अब भी जो फरार चल रहे हैं उनमें पकरा निवासी कमांडो राय, रसलपुर निवासी राजीव कुमार और रुपेश कुमार उर्फ फौजी, पकरा निवासी पूर्व प्रमुख नवगछिया के मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह, श्रीपुर निवासी सौरभ कुमार एवं भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव शामिल हैं।
इधर रसलपुर निवासी अजीत कुमार, पकरा निवासी बालकेश्वर सिंह, लतरा निवासी राहुल कुमार और पुरुषोत्तम उर्फ छोटू का केस अलग से ट्रायल पर व्यवहार न्यायालय नवगछिया में ही चल रहा है।