ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चेतावनी: अगले तीन दिनों में बिहार के कई जगहों पर हो सकती है भारी बारिश

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN) : मौसम विभाग ने बिहार में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक बिहार की वर्तमान मौसमी स्थिति भारी वर्षा की स्थिति उत्पन्न कर रही है. इसके मुताबिक मानसून का केंद्र औसत समुद्र तल के जरिये लगातार हिमालय की तराई के क्षेत्रों में सक्रिय है.

उपरी चक्रवातीय प्रवाह अभी भी बिहार एवं इसके आस पड़ोस के पूर्वी भागों के उपर प्रवाह्यमान है और समुद्रतल से 5.8 किलोमीटर की उंचाई पर केंद्रित है. यह पूर्वी बिहार से दक्षिण आसाम की तरफ बढ़ती जा रही है और समुद्रतल से 0.9 किलोमीटर की उंचाई पर सक्रिय है.

मौसम विभाग ने बारिश के संबंध में चेतावनी जारी की है जिसके मुताबिक 14 तारीख को पूरे बिहार में एक या दो जगहों पर भारी से बेहद भारी वर्षा हो सकती है.

इसी प्रकार 15 एवं 16 तारीख के बारे में भी पूरे बिहार में एक या दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारी बारिश के बीच ठनका गिरने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है.