ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विचलित मन को सत्संग के द्वारा ही किया जा सकता है शांत- स्वामी आगमानंद

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), दिल्ली/ मुकेश कुमार मिश्र : सत्संग से ही अमन चैन एवं शांति मिल सकती हैं। सत्संग का श्रवण सभी व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण है। अपने मन को
शांत चित कर सत्संग में भाग लें । विचलित मन को सत्संग के द्वारा ही शांत किया जा सकता है ।
उपरोक्त मूल बातें श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के संस्थापक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने दिल्ली के द्वारिका सेक्टर 7 स्थित दादा देव मंदिर में श्रीशिवशक्ति योगपीठ दिल्ली समिति द्वारा आयोजित तृतीय वार्षिक कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय संगीतमय श्रीशिवशक्ति कथामंच के उद्घाटन के दौरान कही।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।  दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के अलावा पूर्व सांसद महाबल मिश्र, राष्ट्रीय जाट आरक्षण समिति के शिशपाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह के अलावा अन्य कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। गणेश वंदना के भक्तिमय सुर पर नृत्यकलाकार की टीम ने अपनी प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। जहां 18 से  20 अगस्त तक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के कोकिल कंठ से श्रोतागण संगीतमय श्रीशिव शक्ति कथा का रस पान करेंगे।
इस कार्यक्रम में बिहार प्रान्त से सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष शिरकत कर चुके हैं। श्री शिव शक्ति योग पीठ दिल्ली समिति की ओर से व्यापक तैयारियों की गई है।