नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। भादो शुक्ल पक्ष की तृतीया के मौके पर गुरुवार को महिलाओं और युवतियों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ हरतालिका तीज पर्व मनाया। इस पर्व को लेकर गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए महिलाओं की भीड़ दोपहर तक उमड़ी रही। पति की लंबी आयु के लिए गंगा स्नान के बाद महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। शुक्रवार को पूजन के बाद उपवास समाप्त हो गया। सुबह से पर्व को लेकर चारों ओर चहल-पहल रही। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर भगवान शंकर व मां पार्वती की पूजा की। पूजन में भगवान को ढलिया में पांच फल, श्रृंगार सामग्री, पकवान आदि भरकर प्रसाद चढ़ाया गया। शहर के विभिन्न मंदिरों में भी महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से साथ पूर्जा अर्चना की। इस मौके पर कई मंदिरों में देर रात तक गीत-भजन का कार्यक्रम चलता रहा। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित शिव शंकर ठाकुर ने बताया कि कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर पाने के लिए तो विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्यवती रहने के लिए हरतालिका तीज व्रत और पर्व करती हैं।