ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

क्या फिर से रुलायेगा प्याज ?

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के अधिकांश शहरों में प्याज के खुदरा भाव एक ही झटके में 15 से 30-35 रुपये तक पहुंच गये हैं. कुछ दिन पहले प्याज की खुदरा कीमतें 15 से 20 रुपये प्रति किलो थीं. अचानक इस वृद्धि से उपभोक्ता परेशान हैं. प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार भी सर्तक है.

सरकार ने राज्यों से प्याज की सप्लाई का ब्योरा मांगा गया है. साथ ही प्याज के आयात की तैयारियां भी शुरू कर दी गयी हैं. खाद्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि प्याज की आवक कम हुई है लेकिन जिस प्रकार से खुदरा दाम बढ़ रहे हैं, वह चिंताजनक है. सरकार का पहला प्रयास प्याज की कीमतों पर नियंत्रित स्थापित करना है.

उन्होंने कहा कि सरकार को सूचना मिली है कि प्याज की आवक को कई जगह रोक दिया गया है. ऐसे में इन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली के आजादपुर मंडी की बात करें तो प्याज की थोक कीमत जहां दो हफ्ते पहले 9 प्रति किलो थी वो अब 18 रुपये प्रति किलो हो गयी है. झारखंड की राजधानी रांची में भी कुछ दिन पूर्व प्याज की कीमत 12 रुपये थी जो अचानक एक हफ्ते में 32 रुपये हो गयी है.