डीआइजी विकास वैभव ने दोनों रेंज के एसपी को दिया निर्देश
भागलपुर : ट्रक चालकों से अवैध वसूली करनेवाले पुलिसकर्मियों को अब न सिर्फ सस्पेंड किया जायेगा, बल्कि विभागीय कार्यवाही में अवैध वसूली की बात साबित होने पर उनकी बरखास्तगी भी होगी.
सड़क पर ट्रकों से अवैध वसूली से जाम लगने की घटना को गंभीरता से लेते हुए रेंज डीआइजी विकास वैभव ने भागलपुर और मुंगेर रेंज के सभी एसपी को निर्देश दिया है कि ट्रकों से अवैध वसूली करनेवाले वैसे सिपाहियों को वह खुद बरखास्त करें जिन पर विभागीय कार्यवाही के दौरान आरोप सिद्ध हो जाये.
जिन एएसआइ और एसआइ पर अवैध वसूली का आरोप सिद्ध होगा उन्हें डीआइजी खुद बरखास्त करेंगे. डीआइजी ने कहा कि वह ट्रकों से अवैध वसूली को बिल्कुल बरदाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की वह खुद मॉनीटरिंग करेंगे. ऐसे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध चल रहे विभागीय कार्यवाही का जल्द निष्पादन का निर्देश उन्होंने एसपी को दिया है. सड़क पर ट्रकों से अवैध वसूली करनेवाले तातारपुर थाने में पदस्थापित एसआइ रघुवंश नारायण सिंह, सिपाही आदित्य कुमार और सिपाही अखिलेश कुमार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है.