नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, सोनपुर। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर गुरुवार की सुबह ट्रेन की बॉगी में अचानक से आग लग गयी। ट्रेन की बॉगी से पहले धुंआ उठता देखा गया लेकिन कर्मचारी जबतक कुछ समझ पाते तब तक पूरी बॉगी धूं धूं कर जलने लगी। ट्रेन की बॉगी में आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई यात्री सामान लेकर इधर उधर भागने लगे।
घटना सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 के निकट की है। आग इंजीनियरिंग विभाग की बॉगी में लगी है जिस कारण जान माल की कोई खास क्षति नही है। फायर ब्रिगेड से बॉगी की आग को बुझाया जा रहा है।
आग लगने से अप व डाउन साइड की कई गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है।
घटनास्थल पर कई वरीय अधिकारी पहुँच गए हैं। मामले की जांच पड़ताल जारी है।