कटिहार: बिहार के कटिहार में एनएच- 31 के किनारे अवस्थित सुतारा पेट्रोल पंप के समीप कावड़ियों से लदी एक पिकअप वैन एक बालक को टक्कर मारते हुई पलट गयी. जिसमें 8 वर्षीय बालक सहित एक कांवरिया की मौत हो गयी तथा एक दर्जन से अधिक कांवरिया गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों व कुर्सेला थाना पुलिस की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें चिकित्सक ने एक बालक सहित एक कांवरिया को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे के शिकार कई कांवरिया की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज से कांवरिया का एक जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए गुरुवार को निकला. कुर्सेला थाना क्षेत्र के सुतारा पेट्रोल पंप के समीप कांवड़ियों से लदी पिकअप वैन सोनू कुमार सीता शंकर सहनी जो अपने मामा सुरेंद्र के साथ बैजनाथ धाम जा रहा था. सतारा होटल के समीप सुरेंद्र अपने कवड़िया जत्था के साथ चाय पी रहा था. बालक सोनू को पेशाब लगी और वह पेशाब करने चला गया. इसी क्रम में कांवरिया से लदी पिकअप वैन उस बालक को धक्का मार दिया. जिसमें बालक गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद पिकअप चालक अपना नियंत्रण खो दिया और वैन पलटी गयी. जिसमें एक कांवरिया की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन से अधिक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सक ने मृतक में एक की पहचान सोनू के रूप में किया, जबकि दूसरे मृतक की पहचान नही हो पायी हैं.