नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नवगछिया/फतुहा | नवगछिया से जा रही एक केला लदे मिनी ट्रक ने फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ-पिताम्बरपुर फोरलेन पर एक लाइन होटल पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे चालक, खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात नवगछिया से मिनी ट्रक केला लेकर जा रहा था। इसी बीच भिखुआ-पितांबरपुर के पास लाइन होटल पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और चालक-खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पटना भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही फतुहा पुलिस वाहन जब्त कर थाने ले आई।