पटना : प्यार में एक युवती को सबसे बड़ा धोखा मिला है. धोखा ऐसा कि जिसकी कभी किसी ने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी. प्रेमी ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका का गैंगरेप किया. मामला यहीं पर खत्म नहीं होता है. खुद को पुलिस की गिरफ्त से बचाने के लिए
प्रेमी और उसके दोस्तों ने मिलकर युवती को जान से मारने की कोशिश की. उस पर चाकू से वार किया. जब लगा कि युवती मर चुकी है तो बदमाशों ने उसे उंचाई से पुनपुन नदी में फेंक दिया. सभी ने ये सोचा कि पुनपुन नदी के बढ़े वाटर लेवल के बीच लाश बह जाएगी. लेकिन हुआ उल्टा, लड़की की जान बच गई.
हैरान और परेशान कर देने वाली ये वारदात है फतुहा की. वारदात गुरुवार के रात की है. पटना—बख्तियारपुर फोरलेन पर नारायणा गांव के पुनपुन नदी पर बने पुल से युवती को नदी में उपर से फेंक दिया गया था. इसके बाद
रात के अंधेरे में एक घंटे तक तैरती रही युवती
पुनपुन नदी में फेंके जाने के बाद भी युवती की सांसे चल रही थी. अच्छी बात ये थी कि उसे नदी में तैरना आता था. जिस वक्त उसे पुल से नदी में फेंका गया था, उस टाईम रात के करीब 10 बज रहे थे. करीब एक घंटे तक वो नदी में तैरती रही. अंधेरे में उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. लगातार एक घंटे तक तैरने के बाद वो विक्रमपुर गांव के पास पहुंची. फिर गांव के लोगों से मिल उसने अपनी आपबीती बताई. उसकी बातें सुन गांव के लोगों के होश उड़ गए. लोगों ने तुरंत फतुहा थाना की पुलिस टीम को इसकी सूचना दी.
गिरफ्त में आरोपी
शादी तब करेंगे जब…
पीड़िता पटना के मीठापुर स्थित दयानंद बालिका हाई स्कूल की दसवीं क्लास की स्टूडेंट है. जो परसा बाजार की रहने वाली है. इसकी दोस्ती फतुहा के जेठुली के रहने वाले गौतम से हो गई थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. गौतम ने शादी करने के नाम पर अपनी प्रेमिका को झांसा दिया. शादी की बात करने को लेकर वो परसा बाजार से प्रेमिका को फतुहा बुलाया. युवती मिलने भी आ गई.
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम 5 बजे से दोनों साथ में थे. गौतम उसे लेकर जेठुली चला गया था. वहां एक सुनसान इलाके में एक फैक्ट्री के अंदर उसके तीन दोस्त पहले से थे. लड़की के सामने उसने शर्त रखी कि वो शादी तभी करेगा, जब वो उसके साथ ही उसके दोस्तों के साथ फिजिकल रिलेशन बनाएगी. ये सुन लड़की के होश उड़ गए. मौके से वो किसी तरह से निकलना चाहती थी. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. लड़की के मना करने के बाद भी गौतम और उसके दोस्तों ने एक—एक कर उसका रेप किया.
6 घंटे के अंदर तीन अरेस्ट
विक्रमपुर गांव के लोगों से मिली सूचना पर फतुहा के एसएचओ और उनकी टीम ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी. सबसे पहले लड़की से उसका बयान लिया. फिर उसे इलाज और मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया. लड़की के बताए नाम—पते पर पुलिस टीम पहुंची. एक घंटे के अंदर जेठुली से गौतम और वारदात में शामिल उसके तीनों दोस्तों रिस्की, पंकज और बाबा को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से उस बाइक को भी बरामद किया, जिससे ये लड़की को जेठुली से फोरलेन पर लेकर गया था.
48 घंटे में दाखिल होगी चार्जशीट
घटना के बारे में पटना एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शादी के नाम पर युवती को झांसा दिया गया. प्रेमी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर गैंग रेप किया. प्रेमी समेत चार अरेस्ट कर लिए गए हैं. वारदात स्थल से कपड़ा मिला, जांच के लिए एफएसएल को भेजा जायेग. इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है. 48 घंटे के अंदर इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.