भागलपुर : बिहार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने यहां कहा कि अंचल में राजस्व कर्मचारी व अमीन के काफी पद खाली पड़े हैं. इस कारण भूमि विवाद के मामले भी बढ़ रहे हैं.
पहले से इनके पद को भरने का काम चल रहा है. इस काम को और तेज करेंगे और नवंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी ली जायेगी. इन पदों के भरने के बाद राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.
वह शुक्रवार को परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्व के सिस्टम को सुधारने में कुछ समय लगेगा. श्री मंडल ने कहा कि गांवों में कैंप लगा कर दाखिल-खारिज करने के लिए कहा गया है. मालगुजारी रसीद को काटें. गांव का नक्शा भी डेढ़ सौ रुपये में अंचल में मिल रहा है.