ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब डबल इंजन से होगा बिहार का रुका विकास

पटना : बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद एनडीए की सरकार बनते ही पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी पदभार संभालते ही विभाग के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद कहा कि सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढे में सड़क वाली बिहार की छवि को सुधारने का काम अब तेज करना है.

नंदकिशोर यादव ने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दो साल में पथ निर्माण को लेकर कोई काम नहीं हुआ है. जो एनडीए-1 का काम था बस उसी को आगे बढ़ाना था, उसमें भी के सारे प्रोजेक्ट लंबित हैं. उन्होंने कहा कि काम करने में समय और धन भी लगता है, लेकिन जहां भी लापरवाही हुई है, उसके जिम्मेदारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि सभी कार्यों की बेहतर निगरानी की भी व्यवस्था की जायेगी. नंदकिशोर यादव ने कहा कि खुशी की बात है की केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार की सड़कों के लिए सहयोग का वचन दिया है. उसका भी लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. अब तो डबल इंजन है, यानी केंद्र में भी हमारी सरकार है और राज्य में भी. कोई भी समस्या हुई तो केंद्र से बात करेंगे.

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में कई जगहों पर भूमि की समस्या है, उसे दूर करेंगे ताकि पीएम मोदी के सड़क निर्माण का पैकेज मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पटना-आरा-बक्सर सड़क कोईलवर पुल के अलावा पटना बख्तियारपुर फोर लेन सड़क को आगे बढ़ाते हुए मोकामा के रास्ते खगड़िया तक ले जाया जायेगा. इसके अलावा छपरा-गोपालगंज व मोतिहारी-रक्सौल सड़क को भी समय से पूरा किया जायेगा.

नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना जंक्शन और आर ब्लॉक के बीच निर्माणाधीन पुल में आ रही दिक्कतों को भी दूर कर पुल का काम पूरा किया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने लोहिया पथ चक्र, दीघा एलिवेटेड रोड का काम भी समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया है.