ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अगर है कम्प्यूटर का ज्ञान तो मिल सकती है राशन की दुकान

नवबिहार समाचार, भागलपुर। इस जिले में जनवितरण प्रणाली की 392 नई दुकानें खुलने वाली हैं। इसके लिये जिला प्रशासन ने 20 अगस्त तक इंच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगा है। जनवितरण प्रणाली की दुकान खोलने के लिए पिछले दो दशक से किसी को लाइसेंस नहीं मिला था। अभी जो रिक्तियां प्रकाशित हुई हैं उसकी तैयारी पिछले तीन वर्षों से की जा रही थी। लेकिन इस बार लाइसेंस के लिए सरकार ने कुछ शर्तें निर्धारित की हैं। आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान रखना होगा। अर्थात जो माउस हैंडल कर पाएंगे उन्हें ही प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक को मैट्रिक पास होना होगा। कुल रिक्तियों में 110 पद अनारक्षित हैं जिसमें सभी वर्गों के लोग आवेदन दे सकेंगे। उधर, आने वाले दिनों में जनवितरण दुकानों में पॉश मशीनें भी लगेंगी।

जिला प्रशासन ने कहा है कि जनवितरण प्रणाली की दुकानों के आवंटन में स्वयं सहायता समूह, महिलाओं की सहयोग समितियां, पूर्व सैनिकों की सहयोग समितियां, शिक्षित बेरोजगार, संबंधित पंचायत या वार्ड के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उधर, फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव चंदन कुमार ने कहा है कि वर्तमान में करीब 1100 से अधिक लाइसेंसी दुकानदार हैं। जब कि रिक्तियां 392 है। पिछले कुछ सालों में अनुकंपा पर दुकानों के आवंटन में लाइसेंस निर्गत हुआ है। इसके बावजूद 25 से अधिक अनुकंपा पर दुकानों के लाइसेंस निर्गत करने के लिए आवेदन लंबित हैं। चंदन के अनुसार '90 के दशक में ही दुकानों के आवंटन के लिए लाइसेंस जारी हुए थे। अभी जो रिक्तियां प्रकाशित हुई हैं उसमें सदर व कहलगांव में 164-164 और नवगछिया अनुमंडल में 64 हैं।