ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

छात्र संघ चुनाव: नामांकन 16 को तो 26 को मतदान

नव-बिहार समाचार, भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव इस महीने में संपन्न हो जायेगा. यहां लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के आधार पर चुनाव होना है. इसके लिए बने नियमों के मुताबिक
ग्रेजुएशन स्तर पर 17 से 22 साल, पीजी स्तर पर 25 साल और शोध छात्र के लिए आयु सीमा 28 साल निर्धारित की गयी है. इस उम्र से अधिक के छात्र चुनाव में नामांकन दर्ज नहीं करा सकेंगे.
जानकारी के अनुसार इस चुनाव के लिये नामांकन 16 अगस्त को करना है तथा मतदान 26 अगस्त को. अगले दो-तीन दिनों के भीतर चुनाव की अधिसूचना जारी हो जायेगी. नियमों को देखते हुए कई छात्र संगठनों के होश उड़ गये हैं. वजह यह है कि छात्र संगठनों के कई वरीय कार्यकर्ता चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. 
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ नलिनी कांत झा ने कहा है कि छात्र संघ चुनाव का फैसला ले लिया गया है. इसे अगस्त में ही संपन्न करा लिया जायेगा. डीएसडब्ल्यू मुख्य चुनाव पदाधिकारी होंगे. चुनाव हो जाने के बाद छात्र संघ के प्रतिनिधियों से ही छात्रों से संबंधित समस्याएं सुनी जायेंगी. इसमें दूसरे नेता का हस्तक्षेप समाप्त हो जायेगा.

प्रत्याशियों की पात्रता
प्रत्याशियों की क्लास में 75 फीसदी अटेंडेंस हो. 
उनका कोई एकेडमिक एरियर नहीं हो यानी वह पिछला वर्ग पास किये हों. 
उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं हो. यानी एफआइआर दर्ज है, तो चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. 
उनके खिलाफ संबंधित शिक्षण संस्थान के द्वारा कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गयी हो.
आचार संहिता : 
पांच हजार से अधिक चुनाव खर्च नहीं करेंगे. 
प्रचार के लिए प्रिंटेड पोस्टर-बैनर का प्रयोग नहीं करेंगे. 
प्रचार के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करेंगे. 
प्रचार के दौरान शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधि बाधित नहीं करेंगे. 
मतदाताओं को किसी तरह का प्रलोभन, धमकी नहीं देंगे. 
धार्मिक भावना या जातिगत भावना भड़काने की कोशिश नहीं करेंगे. 
ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जिससे कि दो समूह के बीच तनाव बढ़े. 
मतदान के दिन भोजन या पेय पदार्थ, पैसे आदि का वितरण नहीं करेंगे.