ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में सजा खाटू नरेश श्रीश्याम का भव्य दरबार

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में रविवार की शाम खाटू नरेश श्रीश्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया।
जहां नगर पंचायत की अध्यक्षा प्रीति कुमारी, प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव, उपाध्यक्ष अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव सहित कई वार्ड पार्षद के अलावा जिला पार्षद नन्दनी सरकार, पूर्व सांसद डॉ आरके राणा एवं पूरे नगर पंचायत के अधिकांश लोग शामिल रहे। 
मौके पर कटिहार के मशहूर भजन गायक अभिषेक दधीचि और धनबाद की रानी कौर ने नवगछिया में लगे खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के दरबार मे भजनों की गंगा बहा दी। जिसमें देर रात तक भक्त और श्रद्धालु गोते लगा कर आनंदित हो रहे थे। वहीं कार्यक्रम के आयोजक डबलू यादव अपने साथियों सहित कई बार झूमने को मजबूर दिखे।
कार्यक्रम की सफलता में नीरज कुमार जायसवाल, रंजन केडिया, मौसम खंडेलवाल, श्रीधर कुमार, रजनीश सिंह, पप्पू यादव, अनिल केजरीवाल, शंभु रुंगटा, अशोक केडिया, वरुण केजरीवाल इत्यादि कई लोग शामिल थे।