नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नगर पंचायत का कोना कोना होगा रौशन। कहीं भी नहीं रहेगा अंधेरे का नामोनिशान। हर वार्ड में एक हाई मास्ट और दो मिनी हाई मास्ट तथा 50-50 स्ट्रीट लाइट लगायी जाएगी। नगर को
गंदगी से मुक्त रखने के लिये गीले कूूड़े के लिये लाल और सूखे कूड़े के लिये हरे रंग के कूड़ेदान के अलावा स्टील के कूड़ेदान भी लगाए जाएंगे। नगर में एक चिल्ड्रन पार्क, एक इंडोर स्टेडियम, छठ घाट, जगह-जगह मूत्रालय की व्यवस्था की जाएगी।
उपरोक्त सुविधाओं की घोषणा नगर पंचायत नवगछिया के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव ने स्थानीय नागरिकों एवं समाजसेवियों द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही। इसी क्रम में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही पूरे नगर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जायेगा। इसके लिये हर वार्ड में शिविर लगाया जा रहा है। मौके पर उन्होंने नगर पंचायत के सभी नागरिकों से यह भी कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपको किसी भी कार्य मे परेशानी हो तो कभी भी कहीं भी अपनी जरूरत या परेशानी में याद करेंगे तो मैं आपका हर कार्य पूरा करूंगा।
इस अभिनंदन समारोह को नगर पंचायत की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी ने भी संबोधित किया। स्थानीय नागरिकों द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के नागरिक अभिनंदन समारोह का संचालन निखिल चिरानिया और वरुण केजरीवाल कर रहे थे।
समारोह के दौरान प्रमुख समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ, डॉ मुकुल पोद्दार, प्रधानाध्यपक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल, अरुण कसेरा, वरिष्ठ समाजसेवी सीताराम अग्रवाल, शिव कुमार पंसारी, रामकुमार साहू, वीरेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार सर्राफ, श्रीधर कुमार, मुकेश राणा, चंद्रगुप्त साह इत्यादि प्रमुख लोगों ने नगर की समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया।
इससे पहले अभिनंदन समारोह के मौके पर मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी, उनके प्रतिनिधि डब्लू यादव, उनके पिता विजेंद्र यादव, एवं माता के अलावा उपमुख्य पार्षद अभिषेक रमण की माता सोनी देवी का श्रीश्याम भक्त मंडल, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया और मारवाड़ी युवा मंच के अलावा सभी प्रमुख समाजसेवियों सम्मान किया गया।
वहीं मौजूद अन्य पार्षदों फाहिमा खातून, मदन प्रसाद शर्मा, दीपक कुमार उर्फ गुड्डू, मो सलाउद्दीन एवं पार्षद प्रतिनिधि मुकेश राणा, विवेकानंद मंडल, सुभाष सिंह, विनोद सिंह, पुलकित मंडल, मनीष सिंह इत्यादि का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे समाजसेवी अजय कुमार रुंगटा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करने के दौरान स्कूल परिसर के समीप से अवैध टेम्पू पड़ाव को अन्यत्र व्यवस्थित करने का सुझाव दिया जिससे सड़क जाम और दुर्घटना की संभावना से निजात मिल सकती है। इसके बाद सबों ने अल्पाहार का जमकर लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम की सफलता में नीरज जायसवाल, पंकज भगत, मौसम खंडेलवाल, रंजन केडिया, राकेश भगत, अनिल केजरीवाल, विमल चिरानिया, शंभु रुंगटा, रजनीश सिंह इत्यादि दर्जनों युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गयी।