नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र में पकरा बासा निवासी गाजो सिंह और बादल सिंह को कदवा थाना पुलिस द्वारा घर में शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है. कदवा थाना प्रभारी कृष्णकांत भारती के अनुसार दोनों युवक घर में ही महुआ से देसी शराब बनाने का काम करते थे, जिन्हें शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने यह भी बताया कि गाजो सिंह के भतीजा को 2 महीने पहले भी देसी शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं उन्होंने कहा कि दोनो पकराए गए युवक मैं चाचा-भतीजा का रिश्ता है. यह दोनों अपने घर में ही देसी शराब बनाते थे जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कृष्णकांत भारती के नेतृत्व में एएसआई फुलेश्वर कुंवर हीरालाल शाह के साथ घर में छापेमारी कर 1:30 लीटर बना हुआ देसी शराब और देसी शराब बनाने का संसाधन के साथ गिरफ्तार किया गया है.