ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रांची: भारी बारिश को ले आज जिले की सभी स्कूल बंद

रांची : जिला प्रशासन ने आज 27 जुलाई को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिये हैं. भारी बारिश के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. उपायुक्त के आदेश के मुताबिक जिले में लगातार अत्यधिक बारिश के मद्देनजर, अभिभावकों से प्राप्त अनुरोध पर जिले के सभी स्कूलों को कल बंद रखने का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि कल भी भारी बारिश की वजह से स्कूल बंद थे. इस बावत स्कूल प्रबंधन को सूचना दे दी गयी है. 

भारी बारिश के मद्देनजर रांची के स्कूल बंद रहेंगे. इन स्कूलों में डीपीएस, सेक्रेट हर्ट ,सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा, डीएवी ग्रुप, संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा, मनन विद्या,केराली स्कूल , संत थॉमस , टेंडर हर्ट ,लोयला कान्वेंट, बुटी व हिनू,जेके इंटरनेशनल , स्टार इंटरनेशनल, नगड़ी व कोकर,संत अंथोनी ,डीएवी आलोक, पुंदाग , सच्चिदानंद ज्ञान भारती , ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, हटिया, डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल, हटिया,बिशप वेस्टकॉट,लाला लाजपत राय स्कूल,सरला-बिरला ,गुरुनानक स्कूल,गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, कमरे, ब्रिजफोर्ड पब्लिक स्कूल, तुपुदाना, डीएवी हेहल,लेडी केसी रॉय स्कूल , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जी एंड एच स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू,संत चार्ल्स, हेसाग  शामिल है. 

 

संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू,संत चार्ल्स, हेसाग ,चिरंजीवी पब्लिक स्कूल,शारदा ग्लोबल स्कूल,आदर्श विद्या मंदिर, कोकर,विद्या विकास पब्लिक स्कूल,निर्मला कान्वेंट स्कूल ,यूरो किड्स, कांके रोड व मोरहाबादी ,इस्ट प्वाइंट स्कूल, लालपुर,यूके पब्लिक स्कूल, बुटी,बर्लिंन पब्लिक स्कूल,साइ इंटरनेशनल स्कूल, बरियातू ,ए वन पब्लिक स्कूल, नेवरी विकास ,डीएवी शिक्षादीप कमरे,एवी डेविस स्कूल, गांधीनगर ,फस्ट मार्क पब्लिक स्कूल, बरियातू ,संत स्टीफेंस स्कूल, हिनू ,इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कांके ,जस्ट किडस, पंडरा हेहल ,विवेकानंद विद्या मंदिर, धुर्वा,फ्लोरेंस नाइटेंगल, बिरसा चौक ,संत माइकल्स स्कूल ,मेटास सेवेंथ डे बरियातू,बचपन प्ले स्कूल, कांके ,श्रद्धानंद बाल मंदिर, कमरे,दून पब्लिक स्कूल, मोरहाबादी,स्टेप बाई स्टेप स्कूल, बरियातू ,शेरवुड एकेडमी ,संत माइकल्स किड्स स्कूल ,प्रभात तारा अंग्रेजी माध्यम ,जीबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कांके बंद रखा गया है.