सुल्तानगंज/ भागलपुर। श्रावणी मेला प्रारंभ होने के साथ ही यहां के हर लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है रविवार का। क्योंकि इस दिन कृष्णा बम जिसे लोग माता बम भी कहते हैं, डाक बम के रूप में रविवार को अजगैबीनाथ धाम से गंगा जल उठाती हैं। उनके दर्शन का इंतजार शहरवासियों के अलावे अन्य कांवरियों को रहता है। नियंत्रण कक्ष के आसपास भी इनके दर्शन के लिए भीड़ लगी रहती है। माता बम का पांव छूकर आशीर्वाद प्राप्त कर भक्त अपने को धन्य समझते हैं। गंगा घाट से देवघर तक भक्त इनके इंतजार में राह में खड़े रहते हैं। जगह-जगह इनके दर्शन के लिए उमड़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवान को पहल करनी पड़ती है। रविवार को प्रात: गंगाजल उठाने के पूर्व डॉ. राम कुमार गुप्ता के आवास पर मिली माता बम ने बताया की वर्ष 2013 में प्रधानाध्यापिका के पद से सेवानिवृत्त हुई हूं। डाक बम के रूप में इस वर्ष 37वां साल जा रही हूं।