नवगछिया : आज नगर पंचायत नवगछिया के नये अध्यक्ष (मुख्य पार्षद) और उपाध्यक्ष( उपमुख्य पार्षद) के सर पर ताज सजने वाला है. जिसका चयन नवगछिया अनुमंडल सभागार में होगा. अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में होने वाले नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के इस चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सह चुनाव अधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने अपनी शक्ति का उपयोग करते हुए धारा 144 लागू भी कर दिया है.
चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी आवश्यक निर्देश जारी किये हैं.
नवगछिया नगर पंचायत के सीमा क्षेत्र में लोग किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. अनुमंडल कार्यालय परिसर के 200 मीटर की परिधि में कहीं भी अत्यधिक भीड़ ना हो इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. सभागार में पार्षद या अन्य कर्मी के मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा है कि अगर जारी निर्देश उल्लंघन करते हुए किसी को पकड़ा गया तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.