नवगछिया, भागलपुर : ग्रामीण किसानों की जमीन को बगैर अधिग्रहण किये और बगैर मुआवजा दिए बल पूर्वक सड़क का निर्माण कराना नवगछिया के कार्यपालक अभियंता सहित कुल कई अभियंता और एक संवेदक को महंगा पड़ने वाला है। जिसे लेकर ग्रामीण किसानों की शिकायत पर नवगछिया के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने कार्यपालक अभियंता सहित सभी सम्बंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश इस्माइलपुर के अंचल अधिकारी को दिया है। जिनमें कार्य प्रमंडल नवगछिया के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, सहायक अभियंता सुनील कुमार, इस्माइलपुर कार्य प्रशाखा के कनीय अभियंता शंभू कुमार, प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता ब्रजेश कुमार सिंह, संवेदक दिलीप मुनका के विरूद्ध इस्माइलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार जहां छट्टु सिंह टोला से इस्माइलपुर प्रखंड कार्यालय तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जाना था। वहां बगैर अधिग्रहण व मुआवजा दिए किसानों की निजी जमीन पर सड़क का निर्माण कर दिया गया। इसको लेकर बीस मार्च को ग्रामीण किसान सियाशरण मिस्त्री, पंकज कुमार मंडल, जीतेंद्र पांडेय, रामदास मंडल, सुनील मंडल, प्रकाश राय, फुलो मंडल, गनौरी मंडल, विशुनदेव मंडल, नरेश मंडल, शंभू मंडल, दिनेश मंडल ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां आवेदन दिया। लोगों का कहना था कि मुआवजा का आश्वासन देकर सड़क निर्माण कार्य कर लिया। इस संबंध में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया गया।