भागलपुर। स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राएं गुरुवार को डीआईजी विकास वैभव से मिलकर बुधवार की देर रात कॉलेज के प्राचार्य डॉ. निर्मल कुमार से हुए विवाद की जानकारी दी। छात्राओं ने प्राचार्य के व्यवहार पर
लगभग 10 की संख्या में छात्राएं डीआईजी से मिलीं। उन्होंने बताया कि लगातार एक हफ्ते से पानी और बिजली की समस्या झेल रही हैं। इसी की शिकायत करने वह लोग बुधवार की रात प्राचार्य के पास गई थीं। लेकिन प्राचार्य ने उनकी समस्या सुनने की जगह डांटना शुरू कर दिया। छात्राओं ने डीआईजी को लिखित आवेदन दिया जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्राचार्य और शिक्षकों ने उनकी समस्या का हल करने की जगह जेल भेज देने की धमकी दी और यह भी कहा कि बिजली-पानी नहीं है तो कॉलेज कुछ नहीं कर सकता है। छात्राएं रोड पर जाएं। हालांकि गुरुवार को कॉलेज कैंपस में छात्राओं ने शांति बनाए रखी।