भागलपुर। स्थानीय नगर निगम के नए मेयर और उप मेयर के चुनाव में हो रही पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर नगर विधायक अजीत शर्मा डीआईजी विकास वैभव से मिले। उन्होंने
डीआईजी को चुनाव को लेकर हो रही शहर में गतिविधियों और चर्चाओं की जानकारी देते हुए इस मामले पर विशेष रुप से ध्यान देने की मांग की है। साथ ही विधायक ने डीआईजी से कहा कि दोनों पदों के लिए बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त का खेल चल रहा है। उन्होंने ऐसे तत्वों पर अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है। डीआईजी विकास वैभव ने उन्हें आश्वस्त किया कि ऐसे जो भी तत्व और लोग हैं। उनके खिलाफ जांच कराई जा रही है। सबूत मिलने पर कड़ी कारवाई की जा जाएगी।