ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज के कुछ संक्षिप्त समाचार

नव-बिहार समाचार, पटना। आज के कुछ ख़ास और संक्षिप्त समाचार इस प्रकार के हैं-

पटना- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश भर में 5000 से अधिक जगहों पर हुआ कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा योग से मिलती है जीने की कला

पटना- शिवाजी पार्क में योग, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, सुशील कुमार मोदी ने भी किया योग

पटना- कदमकुआं कांग्रेस मैदान में भी लगा योग शिविर, विश्व योग दिवस पर विशेष शिविर, स्थानीय लोगों ने किया योगा

नवगछिया- श्रीशिवशक्ति योगपीठ आश्रम में लगा पहला योग शिविर, भारी संख्या में शिष्य हुए शामिल, परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने बताया योग के यम नियम और प्राणायाम के गूढ़ रहस्य

नवगछिया- पतंजलि योगपीठ द्वारा इंटर स्तरीय विद्यालय में लगा योग शिविर, शामिल हुए सैकड़ों छात्र और भाजपा तथा शहर के लोग

दरभंगा- ट्रेन में योग,ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने किया योग, जयनगर पटना इंटरसिटी ट्रेन में योग

पटना- जलजमाव दूर करने का प्रयास, माह के अंत तक होगी निगम बोर्ड की पहली बैठक, हुआ सशक्त स्थायी समिति का गठन, सीनियर पार्षदों का लिया जाएगा सहयोग

पटना- जू का स्थापना दिवस,44 साल बाद पहली बार मनाया जा रहा जू का स्थापना दिवस, निशाचर भवन का भी होगा शुभारंभ

भोजपुर- मेमो पैसेंजर ट्रेन को रोका, यात्रियों ने की मूलभूत सुविधाओं की मांग, कारीसात स्टेशन पर रेल यात्रियों ने किया हंगामा

पटना- नक्सल विरोधी अभियान में शहीद होने पर 24 लाख, बिहार पुलिस ने किया बीमा का नया करार, पहले मिलती थी 20 लाख की राशि

पटना- 200 सीनियर रेजिडेंट की बहाली इसी माह, मेधा सूची तैयार, सहमति के लिए भेजा गया सामान्य प्रशासन में, 1177 असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली

पटना- फसलों पर ओले गिरने से 300 करोड़ की चपत, रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने तय की मुआवजा राशि, मूल्यांकन कर तय किया मुआवजा

पटना- मैट्रिक का रिजल्ट कल,22 जून को आएगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट,16 लाख छात्र परीक्षा में हुए शामिल

पटना- पीपा पुल हुआ बंद, गांधी सेतु पर चलेंगे बड़े वाहन व ऑटो,जेपी सेतु से चलेगी छोटी गाड़ियों।