ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर: पूरी रात चलता रहा पार्षदों को मनाने का दौर

भागलपुर। नगर निगम के मेयर व उपमेयर के चुनाव को लेकर गुरुवार को शहर के हर चौक चौराहे पर बहस चलती रही। उधर, उप मेयर के उम्मीदवार राजेश वर्मा पार्षदों को गोलबंद कर खुद को मजबूत स्थिति में मान रहा है, वहीं प्रीति शेखर का खेमा जोड़-तोड़ की रणनीति में लगा रहा। पार्षद के साथ बैठकों का दौर देर रात जारी रहा। होटलों और पार्षदों के घरों में बैठक कर रणनीति बनाई गई। पार्षदों के रूठने और मनाने का दौर जारी रहा। पार्षदों से साथ संपर्क अभियान का सिलसिला जारी रहा। बाजी पलटने को लेकर भरपूर जोर आजमाइश भी होती रही।

इनके बीच होगी सीधी टक्कर :

मेयर पद के लिए सीमा साहा और बबीता देवी पर्चा दाखिल करेंगी। वहीं उपमेयर के पद के लिए डॉ. प्रीति शेखर और राजेश वर्मा के बीच सीधा मुकाबला होना है। मेयर पद के भावी उम्मीदवार बबीता देवी ने नामांकन दर्ज कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनाव नहीं लड़ने की अफवाह फैला रहे हैं। परिणाम जो भी वोट पर निर्भर है। वहीं उपमेयर के लिए भावी उम्मीदवार डॉ. प्रीति शेखर भी अपनी दावेदारी पर अटल है। वे बोली हम लोग पीठ दिखाने वालों में से नहीं है। वहीं उपमेयर के दावेदार राजेश वर्मा ने कहा कि तीन दर्जन के अधिक पार्षदों के साथ एक साथ डीआरडीए परिसर पहुंचेंगे।