भागलपुर : सुल्तानगंज नगर परिषद के सभापति एवं उपसभापति का चुनाव आज शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय की यात्री धर्मशाला में 11 बजे से होगा। निर्वाचन कक्ष की सुरक्षा तीन घेरे में रहेगी। मजिस्टेट के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है। नवनिर्वाचित 25 पार्षद चुनाव प्रकिया में मतदान करेंगे। 12 बजे दिन तक मतगणना पूरी हो जाने की संभावना है।
चुनाव पर्यक्षक राजीव रंजन ने बताया कि नौ बजे तक निर्वाचन कक्ष में सभी पार्षद उपस्थित होंगे। प्रखंड मुख्यालय परिसर में आमलोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पार्षदों को प्रवेश के लिए प्रमाण पत्र लाना होगा। बीडीओ सहित सात कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन कक्ष में की गयी है। सभी को प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि नगर परिषद के सभी पार्षदों को हर हाल में 11 बजे तक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सबसे पहले पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद सभापति एवं उपसाभापति का चुनाव होगा। चुनाव के लिए जिले से 50 अतिरिक्त महिला-पुरुष बलों को बुलाया गया है।