ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज धूल भरी आंधी और कल आंधी और बारिश की है संभावना

पटना : बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सोमवार को साइक्लोन में बदल गया, जिसका मौसम वैज्ञानिकों ने "मोरा" नाम दिया है. साइक्लोन मंगलवार की सुबह तक बांग्लादेश को हिट कर जायेगा और 30-31 तक त्रिपुरा में हिट करेगा. साइक्लोन का मूवमेंट दूसरी दिशा में होने से हवा में बदलाव होगा और मंगलवार को पटना में बारिश होने की संभावना कम है. 

लेकिन, दिन में कभी भी हल्की धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. दिन में ऊमस बढ़ेगी और लोगों को गरमी भी महसूस होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने कहा कि 30 को बारिश की संभावना है, लेकिन पटना सहित पूरे बिहार में 31 व एक जून को अच्छी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पटना का अधिकतम पारा 36.2, गया का 38.5, भागलपुर का 36.7 व पूर्णिया का 36.0 डिग्री रहा.