ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चुनाव आयोग का निर्देश- प्रत्याशियों की पूरी जानकारी होगी सार्वजनिक

नव-बिहार समाचार, पटना : राज्य निर्वाचन आयोग नगर निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों द्वारा शपथ पत्र में दी गई जानकारी को सार्वजनिक करेगा। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को ‘अपने प्रत्याशी को जानिए अभियान’ के तहत हर वार्ड में दस सार्वजनिक स्थानों पर शपथ पत्र की जानकारी सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है।
इसमें प्रत्याशी के आपराधिक रिकार्ड के अलावा वाहन, बैंक बैंलेस और जायदाद तक की पूरी जानकारी होगी। प्रत्याशी अपनी सारी जानकारियां नामांकन के दौरान देंगे। उम्मीदवार चल, अचल संपत्ति, आपराधिक इतिहास, विचाराधीन मुकदमे, सजायाफ्ता होने का विवरण आदि सभी कुछ देना होगा। आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश का अनुपाल सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।