ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अधिवक्ताओं ने विरोध में फूंका विधि आयोग का पुतला

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर) : भारत सरकार के विधि आयोग के फैसले के विरोध में शुक्रवार को नवगछिया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान विधि आयोग के अध्यक्ष बीएस चौहान का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी भी की। अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन को वापस लेने की मांग की। इसके पश्चात मांगों का ज्ञापन एसडीओ डॉ. आदित्य प्रकाश को सौंपा गया।
अधिवक्ता भवन से जुलूस की शक्ल में अधिवक्ताओं का समूह निकला, जो नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचा। वहां पुतला फूंका गया। इस दौरान अधिवक्ता विधि आयोग के विरोध में नारे लगा रहे थे। अधिवक्ता एक्ट में प्रस्तावित संशोधन वापस लो। बीएस चौहान मुर्दाबाद, काला बिल वापस लो जैसे नारे लगाए जा रहे थे। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन के महासचिव जयनारायण यादव ने किया।
बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के सचिव राधाकृष्ण सिंह, अध्यक्ष कृष्ण कुमार आजाद, जोनल अध्यक्ष नंदलाल यादव भी समर्थन करते हुए प्रदर्शन में शामिल हुए। इस मौके पर अधिवक्ता विभाष प्रसाद सिंह, अमरनाथ चौधरी, कृष्ण कुमार जायसवाल, कुंदन चौधरी, उपेंद्र यादव, केदारनाथ साहु, दीपेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद मंडल, सिकंदर कुमार सज्जन, नीरज झा, किशोर झा, श्यामल किशोर झा, उमेश प्रसाद सिंह, रामलाल चौधरी, तपेश कुमार आदि मौजूद थे।