ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुशखबरी: पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी गिरावट

नव-बिहार समाचार, पटना. नया वित्तीय वर्ष शुरु होते ही ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी मिल गई है. आज आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती हुई है. आज पेट्रोल के दाम में 3.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.91 रुपये प्रति लीटर की कटौती हो गई है और ये सस्ता हो गया है. घटे हुए दाम आज आधी रात से लागू हो जाएंगे क्योंकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का ऐलान कर दिया है.

इससे पहले कब हुआ था ईंधन कीमतों में बदलाव?

इससे पहले 15 जनवरी को पेट्रोल के दामों में 42 पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी तेल कंपनियां हर 15 दिनों में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बदलाव करती हैं.

गोवा में पेट्रोल के दाम

गोवा में पेट्रोल के दाम में हालांकि आज आधी रात से बढ़ोतरी होने वाली है और ये 5 रुपये प्रति लीटर महंगा होगा. पिछले हफ्ते गोवा विधानसभा में पेश बजट में पेट्रोल पर वैल्यू ऐडेड टैक्स में इजाफा किया गया जिसके चलते इसकी कीमतें बढ़ेंगी. फिलहाल गोवा में पेट्रोल 60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था जिसके वैट पर अब 5 से 8 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी.