ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नगर चुनाव हेतु 19 से होगा नामांकन, 21 मई को मतदान

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर: आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए बिहार के भागलपुर जिले में 19 अप्रैल से नामांकन प्रारंभ हो जाएगा। 21 मई को वोट डाले जाएंगे और 23 मई को मतगणना होगी। यह जानकारी गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने दी।

इसके लिये नगर निगम क्षेत्र में 325, सुल्तानगंज में 48, कहलगांव में 28 और नवगछिया में 40 बूथों का गठन किया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिले में ईवीएम के स्टॉक की जानकारी ली। बताया गया कि जिले में 116 वार्डो में 441 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में एक हजार से अधिक इवीएम स्टॉक में है। यहां से दूसरे जिले में भी चुनाव कराने के लिए इवीएम भेजा जाएगा। आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। इसके बाद मतदान व मतगणनाकर्मियों का आकलन करने को कहा गया। मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद इसे अपलोड कर दिया गया है। उधर, मतदान केंद्रों के अनुमोदन के लिए आयोग ने दस अप्रैल को बैठक बुलाई है। वीडियोकांफ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे, एसडीओ सदर रोशन कुशवाहा, डीएसओ देवेंद्र कुमार दर्द और उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार शामिल थे।