ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

समस्तीपुर रेल मंडल में खुलेंगे 203 जन-साधारण टिकट बुकिंग सेवक काउंटर  

समस्तीपुर: पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल में यात्री सुविधा के लिए कई तरह की योजनाएं बनायी जा रही है. रेल मंडल के अधिकारियो का कहना है कि यात्रियो की सुविधा का ख्याल उनके प्रथम नंबर पर आता है. इसी दृष्टिकोण को सामने रखकर मंडल ने अपने अधीन 48 स्टेशनो पर 203 जन-साधारण टिकट बुकिंग सेवक(जेटीबीएस) काउंटर खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी है. मंडल प्रशासन की ओर से जेटीबीएस एजेंट बहाल करने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है. मंडल के ए वन, ए, बी, डी एवं ई-श्रेणी के स्टेशनों के लिए एक रुपये प्रति यात्री कमीशन बेसिस पर जेटीबीएस की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की जा रही है. मंडल के विभिन्न श्रेणी के 203 स्टेशनों पर जेटीबीएस के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है. आवेदन पत्र 6 मार्च 2017 तक वाणिज्य कार्यालय में जमा लिया जाएगा.

इन स्टेशनों के लिए खुलेगा जेटीबीएस काउंटर

ए वन श्रेणी में दरभंगा में 11, ए श्रेणी स्टेशन समस्तीपुर में 8, रक्सौल में 10, सहरसा में 4, नरकटियागंज में 9, बेतिया में 10, बापूधाम मोतिहारी में 8, जयनगर में 5, मधुबनी में 10, सुगौली में 10, बी श्रेणी स्टेशनों में सीतामढ़ी में 7, चकिया में 6, बगहा में 5, हसनपुर रोड में 7, डी श्रेणी स्टेशनों में जनकपुर रोड में 2, लहेरियासराय में 4, सिमरी बख्तियारपुर में 3, रामगढ़वा में 4, दौरम मधेपुरा में 4, बनमंखी में 2, मोतीपुर में 4, हरिनगर में 4, रुसेड़ाघाट में 4, मेहसी में 4, खजौली में 4, राजनगर में 4, झंझारपुर में 4, सलौना में 4, हायाघाट में 3, एवं ई श्रेणी स्टेशनों में मझौलिया में 2, जानकीनगर में 2, बाजपट्टी में 2, मुरलीगंज में 2, पूर्णिया कोर्ट में 1, आदापुर में 2, भैरोगंज में 2, बिरौल में 1, जोगियारा में 2, कमतौल में 1, खरपोखरा में 2, कोपरिया में 2, कुमारबाग में 2, मुक्तापुर में 2, सिंघियाघाट में 2, पंडौल में 2, सोनवर्षा कचहरी में 2, बाल्मिकीनगर रोड में 2 जेटीबीएस बहाल किए जाएंगे.