ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रात 10 से सुबह 6 तक ट्रेन टिकटों की चेकिंग नहीं

नईदिल्ली। रेलवे बोर्ड ने यह आदेश भी जारी किया है कि ट्रेन के रिजर्वड कोच में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच ही रेलयात्रियों का टिकट चेक किया जा सकेगा। हालांकि कुछ खास परिस्थितियों में चेकिंग स्टाफ को इस नियम से छूट दी गई है। रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रैवलर्स टिकट एग्जामिनर (टीटीई) को निर्देश दिए गए हैं कि वे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ट्रेन में यात्रियों के टिकट की जांच न करें।

रेलवे बोर्ड का कहना है कि इस आदेश का मकसद यही है कि रात के वक्त ट्रेन में यात्रियों को डिस्टर्ब न किया जाए। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर किसी ट्रेन में यात्री रात 10 बजे के बाद सवार होता है तो उसके टिकट की जांच की जा सकती है। इसके अलावा रात के वक्त टिकट की जांच तभी की जा सकेगी, जब ट्रेन रात को रवाना हो रही हो या विजिलेंस विभाग को संदेह हो कि किसी ट्रेन में पैसेंजर बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं।