ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सहरसा की बेटी ने लहराया परचम,चाहिये आपका साथ यशस्वी को चाहिए फेसबुक लाइक्स, तब बनेगी चैम्पियन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)। लिट्ल मिस इंडिया प्रतियोगिता में सहरसा की बेटी यशस्वी ने फाइनल राउंड में जगह बनायी है। देश के विभिन्न शहरों में हुए
ऑडिशन के बाद अंतिम राउंड के लिए कुल 32 प्रतिभागियों का चयन किया गया है.
प्रतिभागियों का चयन नृत्य, गायन, आत्मविश्वास एवं फेसबुक लाइक के आधार पर किया जायेगा मूल रूप से सौरबाजार प्रखंड के भवटिया गांव निवासी योगेश झा एवं विनीता झा की पुत्री यशस्वी पटना के SRCS की वर्ग नवीं की छात्रा है.
यशस्वी के चाचा पत्रकार गंगेश झा ने बताया कि बचपन से ही यशस्वी का रुझान नृत्य एवं गायन के क्षेत्र में रहा है और भविष्य में वह मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है।
अंतिम राउंड 28-30 दिसम्बर को भुवनेश्वर में होगा, जहां फेसबुक लाइक्स के साथ अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.आपके एक लाइक्स से यशस्वी मिस इन्डिया भी बन सकती है।