ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज से पेट्रोल और डीजल हो जायेंगे महंगे

नईदिल्ली। पेट्रोल के दाम आज 2.21 रुपये लीटर तथा डीजल के 1.79 रुपये लीटर बढ़ा दिए गए। इसमें स्थानीय शुल्क शामिल नहीं है।
ईंधन कीमतों में संशोधन कल होना था, लेकिन नोटबंदी को लेकर संसद में चल रहे हंगामे की वजह से इसे टाल दिया गया। नई दरें आज मध्यरात्रि से प्रभावी होंगी।
इस बढ़ोतरी में स्थानीय शुल्क शामिल नहीं है। वैट को शामिल कर दिल्ली में पेट्रोल के दाम 2.84 रुपये लीटर और डीजल के 2.11 रुपये लीटर बढ़ जाएंगे।
इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने बताया कि मूल्यवृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल आज मध्यरात्रि से 68.94 रुपये लीटर हो जाएगा। अभी यह 66.10 रुपये लीटर है। इसी तरह डीजल का दाम 54.57 रुपये लीटर से बढ़कर 56.68 रुपये लीटर हो जाएगा।
आईओसी, भारत पेट्रोलियम तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर महीने की एक और 16 तारीख को ईंधन कीमतों में संशोधन करती हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल के दाम 57.43 डालर प्रति बैरल से 62.82 डालर प्रति बैरल तथा डीजल के 56.79 प्रति डालर से 60.97 प्रति डालर पर पहुंचने के मददेनजर ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी।