ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

वित्तीय जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

समस्तीपुर। बीएसएस क्लब (नि: शुल्क शैक्षणिक संस्थान) के तत्वावधान में  Comman Service Centre, भारत सरकार के सौजन्य से एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय जागरूकता अभियान  आयोजित किया गया। जिसमें सीएससी समस्तीपुर के अधिकारी विक्रम शर्मा,केशव मिश्रा,एसबीआई रोसड़ा के शाखा प्रबंधक अरूण कुमार, शहर के सुप्रसिध्द व्यवसायी कृष्ण कुमार लखोटिया,गौरीशंकर प्रसाद सिंह,क्लब के संयोजक जितेन्द्र कुमार यादव,विक्रम कुमार, नरेश कुमार यादव आदि नें इस जागरूकता कार्यक्रम में कैश लेस लेन-देन एवं डिजिटल इंडिया,बिना नकदी के लेन देन व मोबाइल एप्लीकेशन से भुगतान करने संबंधी जानकारी दी गई साथ ही आधार से खाता धारको के खाता नंबर लिंक हो जाने पर कही भी से आधार नम्बर से ही नकदी व भुगतान करने की सरल प्रक्रिया को बताया गया इसके अलावे  पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) से डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के बारे मे लोगो को  कैशलेश व्यवस्था  को इस्तेमाल करने व अपने दैनिक जीवन में बिना कैश के लेनदेन करने के आसान बनाने के लिए,मोबाइल बैंकिंग,नेट बैंकिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के संस्थापक राजेश कुमार सुमन नें किया।