ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पटना इंदौर एक्सप्रेस हादसा: ये रहे हेल्पलाइन नंबर

पटना इंदौर एक्सप्रेस हादसा: ये रहे हेल्पलाइन नंबर

कानपुर (NNN) । पुखरायां में पटना इंदौर एक्सप्रेस क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के 14 कोच पटरी से उतर गए है। जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें सीटिंग कम लगेज रेक और GS,GS,A1,B1/2/3,BE,S1/2/3/4/5/6 हैं।

इनमें सबसे ज्यादा नुकसान बोगी नंबर एस-1 और एस-2 को पहुंचा है। इस दर्दनाक हादसे में तकरीबन 63 लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को उर्सला व कानपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया है। 

रिपोर्टों के मुताबिक, हादसा कानपुर के पास पुखरायां में रविवार तड़के साढ़े तीन बजे के बीच हुआ। इस वक्त ट्रेन भोगनीपुर कोतवाली के दलेलनगर से गुजर रही थी। ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल टीमें दुर्घटनास्थल की तरफ रवाना हो गई हैं। हादसा किस वजह से हुआ, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद रेलवे व अस्पतालों के हेल्पाइन व नंबर जारी किए गए है। 

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर 
झांसी-05101072, ओरई-051621072, कानपुर-05121072 ,
पुखरायां- 05113-270239 ,उरई-051621072, टूंडला-056121072,
अलीगढ़-05711072, इटावा-056881072, फतेहपुर-0501801072,
इलाहाबाद-05321072, इंदौर-07311072, उज्जैन-07341072,
रतलाम-074121072, पुखरायां-05113-270239

अस्पतालों के नंबर 
हैलेट -05122541493
जिला अस्पताल, कानपुर देहात-9918117572
सीएमओ, कानपुर देहात अनिता सिंह-9454455311

अन्य हेल्पलाइन नंबर 
कानपुर देहात आर आई रेडियो-7839855762

कंट्रोल नंबर-9454417452 05111271577

सीएमओ-05111271365
डीएम रेस.-05111271433
9415317427, 9450965157