ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब मुंबई मेट्रो में पेटीएम के साथ कैशलेस करें सफर!

अब मुंबई मेट्रो में पेटीएम के साथ कैशलेस करें सफर!
मुंबई (NNN) : नोटबंदी से हो रही परेशानी को देखते हुए मुंबई मेट्रो ने बुधवार से
कैशलेस सुविधा की शुरुआत की, जिसके तहत सिंगल टिकट जारी किए जा रहे हैं.
इसके लिए मुंबई मेट्रो ने मोबाइल वॉलेट पेटीएम से हाथ मिलाया है.
ग्राहक अपने स्मार्टफोन में पेटीएम एप की मदद से टिकटों का रियल टाइम भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए मुंबई मेट्रो का क्यूआर कोड स्कैन कर निर्धारित भुगतान करना होगा और इसकी सूचना टिकट काउंटर को मिल जाएगी. इसके बाद टोकन जारी किया जाएगा जिससे यात्रा की जा सकती है.
मुंबई मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार “भविष्य में कैशलेश लेनदेन ही चलेंगे. इसलिए हमने मुसाफिरों की सुविधा के लिए इस सेवा की शुरुआत की है.”