ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जेल से रिहा होते ही साहेब बोले नीतीश कुमार परिस्थियों के मुख्यमंत्री


जेल गेट से बाहर होते ही साहेब बोले नीतीश कुमार परिस्थियों के मुख्यमंत्री

भागलपुर: पत्रकार हत्याकाण्ड के बाद सिवान जेल से 19 मई को भागलपुर सेंट्रल जेल हस्तांतरित हुए सिवान के पूर्व राजद सांसद डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन ' साहेब' चर्चित तेजाब काण्ड के गवाह राजीव रौशन के हत्या की साजिश मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद
शनिवार की सुबह को भागलपुर सेंट्रल जेल से रिहा हो गए। रिहाई के बाद उनके स्वागत के लिए जेल गेट पर राज्य सरकार के कई मंत्री विद्यायक सहित हजारों समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मौके पर पत्रकारों के सवालों के जवाब के दौरान उन्होंने कहा कि तेरह वर्षों बाद अपने गाँव जा रहा हूँ।
अपनी छवि को लेकर उन्होंने कहा कि उनके इसी छवि को 26 वर्षों से जनता का समर्थन प्राप्त है, बदलाव का सवाल ही नही उठता।
नेता के नाम पर नीतीश व लालू ? इसपर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं, उनके नेता तो लालू ही है।
अपने ऊपर चल रहे विभिन्न मामलों पर कहा कि सभी जानते हैं कि उन्हें फर्जी तरीके से फँसाया गया है।
सुशील मोदी के नाम पर उन्होंने कहा कि सुमो को मैं क्या कोई भी गम्भीरता से नही लेता।
समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते हुए पूर्व सांसद सैकड़ो वाहनों के काफिले के साथ सिवान के लिए कूच कर गए। देर शाम तक उनके सिवान पहुँचने की उम्मीद है।