ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का मुख्यमंत्री आज करेंगे हवाई सर्वेक्षण

नवगछिया, भागलपुर(नवबिहार न्यूज नेटवर्क)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाढ़ग्रस्त कई जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद पूर्णिया चूनापुर हवाई अड्डा स्थित सभागार में दोपहर तीन बजे अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी जारी करेंगे।
जानकारी के अनुसार इस हवाई सर्वेक्षण के दौरान वे पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार और भागलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे।
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले राज्य के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत मदरौनी सहौडा गाँव के समीप हुए और हो रहे कटाव निरोधी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया था। जहां भारी मात्रा में गड़बड़ी दिखाई दी थी। जिसकी वजह से बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता सहित सात अभियंताओं को निलंबित किया गया है।