ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तीन वर्षों से स्टेशन कुलियों को नहीं मिली है वर्दी


नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज नेटवर्क) : पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत पड़ने वाले महत्वपूर्ण और आदर्श स्टेशन नवगछिया के स्टेशन यात्री सहायक (कुलियों) को पिछले तीन वर्षों से विभागीय वर्दी नशीब नहीं हुई है। बिना वर्दी के इनकी पहचान भी संभव नहीं है। पहले की अपेक्षा कमाई भी काफी कम होने की वजह से वर्दी की खरीद खुले बाजार से भी संभव नहीं है। लिहाजा चिथड़ी चिथड़ी हो चुकी वर्दी पहन कर ही स्टेशन पर कुलियों को अपना फर्ज निभाना पड़ रहा है।
राजधानी एक्सप्रेस जैसी अतिमहत्वपूर्ण ट्रेनों के यात्रियों की सहायता करने में खुद इन्हें शर्म महसूस होती है। राजधानी एक्सप्रेस के अलावा भी कई महत्वपूर्ण ट्रेन भी नवगछिया स्टेशन पर ठहरती है। जिसके यात्रियों को सहायक की जरुरत होती है।लेकिन फटी वर्दी पहन कर काम करना अपने साथ साथ रेलवे की भी खुले आम बदनामी हो रही है।