ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सुशील मानसिंह खोपड़े बने भागलपुर के नए आइजी व मनोज कुमार एसएसपी, उमाशंकर रेल एसपी कटिहार

पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल, आइजी से लेकर कई जिलों के एसपी बदले
बच्चू सिंह मीणा बने आइजी सुरक्षा, विवेक बने मुजफ्फरपुर के एसएसपी, नैयर हसनैन खान पटना के आइजी, जितेंद्र मिश्रा पटना के रेल एसपी
------------------------
नवबिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया है। कई प्रक्षेत्र के आइजी और कई जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं। जिसके तहत 1995 बैच के आइपीएस सुशील मानसिंह खोपड़े भागलपुर प्रक्षेत्र के नए आइजी होंगे। वे बिहार आइजी अभियान थे। 1996 बैच के आइपीएस भागलपुर के आइजी बच्चू सिंह मीणा को आइजी सुरक्षा विशेष शाखा नियुक्त किया गया है। बेगूसराय के एसपी मनोज कुमार को भागलपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। भागलपुर के एसएसपी विवेक कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया है। वे अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त बिहार सैन्य पुलिस 6 के समादेष्टा का भी प्रभार देखेंगे। भागलपुर के सिटी एसपी अवकाश कुमार को गया का सिटी एसपी बनाया गया है। वे बिहार सैन्य पुलिस 3 के समादेष्टा का प्रभार भी देखेंगे। भागलपुर सिटी एसपी का पद फिलहाल खाली रखा गया है। किशनगंज के एसपी राजीव रंजन बांका के नए एसपी बनाए गए हैं। बांका के एसपी सत्यप्रकाश को पटना पश्चिमी का सिटी एसपी बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक शिवहर स्वपना मेशरामजी को रेल एसपी जमालपुर बनाया गया है। वहीं जमालपुर के रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद को कटिहार का रेल एसपी बनाया गया है। कटिहार के रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा को पटना का रेल एसपी बनाया गया है। पटना के रेल एसपी पारसनाथ मिश्र को शिवहर का एसपी बनाया गया है।
गृह विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार कुमार राजेश चंद्रा को पुलिस अपर पुलिस महानिदेशक आधुनिकीकरण बनाया गया है। विनय कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। प्रीता वर्मा अपर पुलिस महानिदेशक कमजोर वर्ग होंगी। कुंदन कृष्णन को आइजी अभियान बनाया गया है। वे एटीएस के प्रभार में भी रहेंगे। डॉ. अमित कुमार जैन को दरभंगा से स्थानांतरित करते हुए आइजी आधुनिकीकरण बनाया गया है। उमाशंकर सुधांशु को आइजी दरभंगा, नैयर हसनैन खान को आइजी पटना, सुनील कुमार को आइजी मुजफ्फरपुर, पारसनाथ को आइजी मुख्यालय, अवधेश कुमार शर्मा को आइजी मानवाधिकार बनाया गया है। सुकन पासवान को डीआइजी दरभंगा, विनोद कुमार 2 को डीआइजी विशेष शाखा, सुरेश प्रसाद चौधरी को एसपी निगरानी, क्षत्रनील सिंह को एसपी भोजपुर, नवल किशोर सिंह को एसपी समस्तीपुर, रंजीत कुमार मिश्रा को एसपी बेगूसराय, नवीन चंद झा को बिहार सैन्य पुलिस 10 का समादेष्टा बनाया गया है।