ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में रात में भी खुले आम बजता है डीजे

भागलपुर जिले के नवगछिया में नहीं है डीजे पर कोई प्रतिबन्ध, पुलिस चौकी के पास भी खुले आम रात दस बजे के बाद भी बजता रहता है डीजे, परेशान लोग उड़ा रहे हैं प्रशासन का उपहास। यह आलम तब है जबकि डीजे की तेज आवाज के पीछे हत्या जैसी कई बार बड़ी घटनायें भी घट चुकी हैं। साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी बढ़ते ध्वनि प्रदुषण की रोकथाम के लिये रात दस बजे के बाद ध्वनि विस्तारक व्यवस्था पर पाबन्दी लगा रखी है।