बिहार के शिक्षा विभाग ने उठाये कड़े कदम, इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में नक़ल करते पकड़े जाने पर अब छात्राओं तक को नहीं मिलेगी माफ़ी, पुलिस के हवाले करने तथा 2000 रूपये जुर्माना लगाने का भी दिया गया निर्देश, आदेशपाल तक लगाएंगे आईकार्ड, वीक्षक भी केंद्र पर मोबाइल फोन का नहीं करेंगे उपयोग।
बिहार के प्रखंडों और नगर निकायों में 66 हजार 104 नियोजित शिक्षकों के वेतन की राशि हुई मंजूर। राज्य कैबिनेट ने इस मद में मंजूर किये 478.13 करोड़ रूपये।
बिहार पंचायत चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के खर्च की सीमा को बढाकर दुगुनी कर दिया गया है। अब जिला परिषद के उम्मीदवार चुनाव के दौरान एक लाख तक खर्च कर सकेंगे। जबकि मुखिया और सरपंच 50 हजार, पंचायत सदस्य 30 हजार तथा वार्ड सदस्य और पंच 20 हजार तक कर सकते हैं खर्च। सरकार के कैबिनेट में लिया गया फैसला।
हरलाखी विधानसभा उपचुनाव में रालोसपा प्रत्याशी सुधांशु शेखर ने दर्ज की जबरदस्त जीत, निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मो शब्बीर को 18,650 मतों से पराजित कर 62,434 मत प्राप्त किया।
बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर निर्देशक प्रकाश झा ने अपनी नयी फ़िल्म जय गंगाजल के प्रचार हेतु सभी थानों को भेजी ट्रेलर की डीवीडी। साथ भेजे पत्र में समाज और पुलिस तंत्र के वर्तमान संबंधों पर आधारित बताया है फ़िल्म जय गंगाजल को।
ओवरलोडेड ट्रकों एवं अन्य वाहनों पर सड़क खराब करने को लेकर होगी कार्रवाई, मिल सकती है पांच साल तक की जेल की सजा।
भागलपुर जिले के 89 पंचायत सचिवों पर करायी गयी प्राथमिकी दर्ज, सूची भेजी जा रही विजिलेंस विभाग को। जिनमें नवगछिया के 7, बिहपुर के 6, रंगरा के 10, शाहकुंड के 12, जगदीशपुर के 17, नाथनगर के 13, सुल्तानगंज के 19, सन्हौला के 5 पंचायत सचिव हैं शामिल। एक दो दिनों में और बढ़ सकती है इनकी संख्या।
भागलपुर जिले में 22 से 26 फरवरी तक लगेगी मोबाईल लोक अदालत, 22 को जगदीशपुर प्रखंड परिसर में, 23 को कहलगांव प्रखंड परिसर में, 24 को शाहकुंड और सुल्तानगंज प्रखंड परिसर में, 25 को नवगछिया अनुमंडल कोर्ट परिसर तथा रंगरा प्रखंड परिसर में, 26 को बिहपुर प्रखंड परिसर तथा गोपालपुर प्रखंड परिसर में लगेगी चलंत लोक अदालत।
भागलपुर शहर में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव की बढ़ी सरगर्मी, अध्यक्ष पद के कई दावेदार शुरू कर चुके हैं गोलबंदी, 44 सदस्यों ने किया है नामांकन, चुनाव 4 मार्च को।
अमेरिका में बर्फीले तूफान की चपेट में आये 17 राज्य, बर्फ़बारी के साथ बारिश से 2000 किमी के दायरे में हालात हुए बदतर, नदियां जमी और दृश्यता हुई काफी कम।